देश

फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाला शातिर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 14 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इटावा के दीपांशु उर्फ बंटी उर्फ अंकित के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।

फरार आरोपी ने अपने साथी के साथ दो पीड़ितों को एलजी गोल चक्कर से अपनी कार में बैठाया और फिर छोड़ने के नाम पर डरा धमकाकर रुपये ऐंठकर फरार हो गए थे।

सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी भोले-भाले युवकों को अपनी गाड़ी में बैठाता था और फिर खुद को एसटीएफ कर्मी बताकर छोड़ने के एवज में रुपये मांगता था। पुलिस ने एक आरोपी श्यामवीर को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इस मामले में फरार आरोपी दीपांशु को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपांशु उर्फ बंटी ने अपने साथी श्यामवीर उर्फ पिंटू के साथ मिलकर एलजी गोल चक्कर के पास घूम रहे ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लक्सर गांव निवासी अंश व आर्य को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। फिर खुद को एसटीएफ कर्मी बताकर छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये ऐंठ लिए।

–आईएएनएस

पीकेटी

Show More

Related Articles

Back to top button