देश
पुणे हवाई अड्डे पर 33.93 लाख रुपये के सोने के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। सीमा शुल्क अधिकारियों ने पुणे हवाई अड्डे से सोने की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस सोने की कीमत 33.93 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक दुबई से आए आरोपी को 11 सितंबर को पकड़ा गया था।
अधिकारी ने कहा, “प्रोफाइलिंग के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। हमें पता चला कि वह अपने गुप्त स्थान पर सोना छिपाया हुआ था। 555.6 ग्राम वजन और 33.93 लाख रुपये मूल्य के सोने के पेस्ट के दो कैप्सूल बरामद किए गए।”
जब्त किए गए सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के प्रावधानों के तहत कब्जे में लिया गया। वहींसीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मामले की अतिरिक्त जांच जारी है।
–आईएएनएस
एमकेएस/सीबीटी