देश

पुणे में गणेशोत्सव में साड़ी पहनने से रोकने पर 13 वर्षीय स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या

पुणे, 22 सितंबर (आईएएनएस)। पुणे के एक परिवार पर तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्‍होंने अपनी 13 वर्षीय बेेटी को गणेशोत्सव के दिन साड़ी पहनने से रोक दिया, जिससे आहत होकर बच्‍ची ने आत्महत्या कर ली।

गणेश चतुर्थी के दिन (19 सितंबर) जब 13 वर्षीय लड़की सुष्मिता पी. प्रधान ने कथित तौर पर गुस्सा दिखाया और साड़ी पहनकर भगवान गणेश का स्वागत करने पर जोर दिया।

हालांकि, उसकी मां ने उसकी इच्छा पूरी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद गुस्साई लड़की ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।

जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो लड़की की बड़ी बहन ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो देखा कि सुष्मिता बाथरूम में दुपट्टे से लटकी हुई है, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया।

प्रधान परिवार उसे एक स्थानीय अस्पताल ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, जिससे इस शुभ दिन पर पूरे मोहल्ले में शोक छा गया।

जांच अधिकारी एएसआई आशीष जाधव ने कहा कि देहु रोड पुलिस स्टेशन ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच कर रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सुष्मिता को उसके दोस्त एक जिंदादिल, मिलनसार और खुशमिजाज लड़की बताते थे, वह पुणे के देहु रोड इलाके में श्री शिवाजी विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा थी।

–आईएएनएस

एमकेएस

Show More

Related Articles

Back to top button