पीएमके ने तमिलनाडु सरकार से खनिजों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने की अपील की
चेन्नई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के प्रदेश अध्यक्ष अंबुमणि रामदास ने तमिलनाडु सरकार से केरल में खनिजों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि तमिलनाडु के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों से ग्रेनाइट, बजरी पत्थर और एम-रेत जैसे खनिजों की तस्करी की जा रही है। अवैध तस्करी में कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।
उन्होंने सरकार से उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है जो इस तस्करी सांठगांठ का हिस्सा थे।
ग्रेनाइट का खनन विस्फोटकों का उपयोग करके किया जाता है और इसके खनन के कारण निवासी भय में रहते हैं। कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली में ग्रेनाइट खदानों से दिन-प्रतिदिन कई ट्रक चल रहे हैं और सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
पीएमके नेता ने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में सभी अवैध खदानों को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
विस्फोटकों का उपयोग करके जमीन के नीचे से खनिजों के निष्कर्षण से पर्यावरणीय खतरा पैदा हो रहा है और लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है।
अंबुमणि रामदास ने तमिलनाडु सरकार से सभी अवैध खदानों को बंद करने और राज्य की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित करने का आह्वान किया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके