पहले सात महीनों में चीनी राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट राजस्व में 11.5% की वृद्धि

बीजिंग, 22 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी वित्त मंत्रालय द्वारा 21 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष पहले सात महीनों में राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट राजस्व 139 खरब 33 अरब 40 करोड़ युआन रहा, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि से 11.5% की वृद्धि रही।

उनमें से कर राजस्व 117 खरब 53 अरब 10 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 14.5% की वृद्धि है, गैर-कर राजस्व 21 खरब 80 अरब 30 करोड़ युआन रहा, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि से 2.3% की कमी रही।

वित्त मंत्रालय के अनुसार राजकोषीय राजस्व में वृद्धि मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था की निरंतर बहाली और समग्र रिकवरी के अलावा, पिछले साल अप्रैल में बड़े पैमाने पर मूल्य वर्धित कर रिफंड नीति के कार्यान्वयन के कारण है।

राजकोषीय व्यय के संदर्भ में, पहले सात महीनों में, राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट व्यय 151 खरब 62 अरब 30 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.3% की वृद्धि है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button