देश

पश्चिम बंगाल : ईडी अधिकारियों की अभिषेक बनर्जी से पूछताछ जारी

कोलकाता, 13 सितंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी से जुड़े कथित करोड़ों के घोटाले की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश हुए। जहां ईडी अधिकारी उनसे पिछले नौ घंटे से पूछताछ कर रहे हैं।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी पूछताछ के लिए सुबह 11.32 बजे ईडी के कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित साल्ट लेक दफ्तर पहुंचे। ईडी के अधिकारी अब तक अभिषेक बनर्जी से पूछताछ पर कायम हैं। इससे पहले ईडी के एक विशेष अधिकारी भी बनर्जी से पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे।

ईडी ने मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल-न्यायाधीश पीठ को मौखिक आश्वासन दिया था कि स्कूल नौकरी मामले में केंद्रीय एजेंसी की जांच से उनका नाम हटाने की याचिका पर अंतिम फैसला आने तक अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले में अंतिम सुनवाई 19 सितंबर को होनी है। जब यह रिपोर्ट दाखिल की गई तब भी पूछताछ जारी थी।

–आईएएनएस

एफजेड

Show More

Related Articles

Back to top button