देश

पवार के आवास पर चल रही इंडिया समन्वय समिति की पहली बैठक 

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। विपक्षी दलों के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) की समन्वय समिति के सदस्‍य पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक कर रहे हैं, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा चल रही है।

इंडिया गठबंधन ने 1 सितंबर को महाराष्ट्र के मुंबई में अपनी तीसरी बैठक के दौरान 14 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की थी।

बैठक में पवार के अलावा समन्वय समिति के सदस्य कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, आप के राघव चड्ढा, द्रमुक के टीआर बालू, राजद के तेजस्वी यादव, जद-यू के संजय झा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत और अन्य शामिल हुए।

बैठक में शामिल होने से पहले पवार के आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए द्रमुक के सांसद टी.आर. बालू ने कहा, “हम सीट बंटवारे पर भी चर्चा करेंगे और हां, विशेष संसदीय सत्र के लिए रणनीति पर 100 फीसदी बात होगी।”

सूत्र ने बताया कि समन्वय समिति की पहली बैठक में सीटों के बंटवारेे सहित कई मुद्दों पर चर्चा चल रही है।

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button