पत्रकारों पर प्रतिबंध लोकतंत्र के लिए शर्मनाक और निंदनीय : धर्मेंद्र प्रधान
नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्षी दलों के ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन द्वारा देश के विभिन्न टीवी चैनल्स के 14 एंकर्स के कार्यक्रम का बहिष्कार करने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि पत्रकारों पर प्रतिबंध लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार करने वाला है, लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है और यह निंदनीय भी है।
प्रधान ने एक्स (पहले ट्विटर) कर विपक्षी गठबंधन को सच से डरा हुआ एलायंस बताते हुए कहा, “झूठ बोलने के एक सूत्रीय कार्यक्रम के तहत बने सनातन विरोधी आईएनडीआई एलायंस को सच सुनने में डर लगता है। इसलिए वे घमंडिया गठबंधन के आगे न झुकने वाले पत्रकारों के खिलाफ प्रतिबन्ध का ऐलान कर रहे हैं। मीडिया पर बैन लगाना तथा अपनी आलोचना में उठे स्वर को दबाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। स्पष्ट है कि झूठ पर खड़ा यह एलायंस सच से डरा हुआ है।”
प्रधान ने विपक्षी गठबंधन के इस फैसले को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताते हुए आगे कहा, “जिन्हें सच सुनने का ही साहस नहीं है, वे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। अभी तो घमंडिया गठबंधन ठीक से बना भी नहीं कि अपना लोकतंत्र और मीडिया विरोधी चाल-चरित्र-चेहरा दिखाने लगा। पत्रकारों पर प्रतिबन्ध लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार करने वाला है। लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। यह निंदनीय भी है।”
आपको बता दें कि, विपक्षी दलों के ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन ने मीडिया को लेकर एक बड़ा फैसला करते हुए देश के विभिन्न टीवी चैनल्स के 14 एंकर्स के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।
गठबंधन ने एंकर्स की लिस्ट जारी कर सार्वजानिक घोषणा की है कि ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन में शामिल कोई भी राजनीतिक दल इन एंकर्स के कार्यक्रम में प्रतिनिधियों अर्थात प्रवक्ताओं या नेताओं को नहीं भेजेगा।
विपक्षी गठबंधन द्वारा जारी लिस्ट में अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमिश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्नब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सांवत, नाविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरुर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा जैसे बड़े एंकर्स के नाम हैं।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम