मनोरंजन

पंजाबी म्यूजिक को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ते देखना अलग खुशी का एहसास है : रणदीप हुडा

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। हाल ही में ‘जोहराज़बीं’ ट्रैक के साथ म्यूजिक वीडियो के क्षेत्र में कदम रखने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा दुनिया भर में फैल रहे पंजाबी म्यूजिक से खुश हैं।

एक्टर ने साझा किया कि पिछले 12 महीने उनके लिए उत्साहजनक रहे हैं क्योंकि उन्हें ओटीटी क्षेत्र में कई तरह के किरदार निभाने और अब म्यूजिक वीडियो में अभिनय करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने एक शानदार अनुभव बताया।

रणदीप हुडा ने कहा, “ओटीटी क्षेत्र में कदम रखने से लेकर पहली बार एक सिख की भूमिका निभाने से लेकर दबंग यूपी पुलिस वाले तक का किरदार निभाने तक यह साल मेरे लिए बहुत कुछ पहली बार करने वाला साल रहा है। इसके अलावा सिर्फ एक अभिनेता होने से लेकर सावरकर की बायोपिक के लेखक, निर्देशक और निर्माता बनने तक म्यूजिक वीडियो बनाना भी एक ऐसा ही कदम था।”

उन्होंने आगे कहा, ”अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए, म्यूजिक वीडियो में काम करना सही था और मुझे बहुत खुशी है कि मैंने ऐसा किया। बी प्राक सबसे अच्छे और बड़े गायकों में से एक हैं। इसके अलावा, यह सिर्फ गाना ही बढ़िया नहीं है बल्कि उसका साउंड भी बहुत असामान्य है। जानी द्वारा लिखे गए उनके गीतों, खासकर ‘ज़ोहराज़बीं’ में बहुत गुस्सा और दर्द है। इसका टाइटल ट्रैक करना खुशी की बात थी।

यह देखने में बहुत अच्छा है कि पंजाबी म्यूजिक विश्व स्तर पर धूम मचा रहा है।”

इसके अलावा, उनके फैंस रणदीप हुडा की अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

–आईएएनएस

पीके

Show More

Related Articles

Back to top button