पंकज और अक्षय से मिली दयालु और विनम्र रहने की सीख: अन्वेषा विज
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। ‘ओएमजी 2’ फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म के हर किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में कांति की बेटी दमयंती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अन्वेषा विज ने दिग्गज पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।
‘ओएमजी 2’ फिल्म ‘ओएमजी- ओह माई गॉड!’ का सीक्वल है, जो 2012 में रिलीज़ हुई थी। अमित राय द्वारा निर्देशित, यह फ़िल्म भारतीय स्कूलों में यौन शिक्षा के बारे में बात करती है।
फिल्म में यामी गौतम, पवन मल्होत्रा और अरुण गोविल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अपने को-एक्टर्स पंकज और अक्षय से मिली सीख के बारे में बात करते हुए, अन्वेषा ने कहा, “मैंने पंकज सर और अक्षय सर से कुछ महत्वपूर्ण बातें सीखी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े अभिनेता बन गए हैं, एक अच्छा इंसान बनना सबसे पहले आता है। दयालु और विनम्र होना वास्तव में जरुरी है।”
“और ये दोनों न केवल अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि बेहतरीन को-एक्टर्स भी हैं। जब आप एक टीम में काम करते हैं तो आपको सभी का ख्याल रखना होता है, साथ मिलकर आगे बढ़ना होता है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी और अपने जीवन में करना चाहती हूं। मैंने यह भी देखा है कि वे सेट पर कितने पॉजिटिव हैं। वे खुश हैं और वास्तव में अपने काम से प्यार करते हैं। मुझे उसी तरह महसूस हो रहा है। इसलिए, मैं उनके जैसा बनना चाहती हूं- पॉजिटिव, मैं जो करती हूं उसका आनंद लेती हूं और जिस चीज को लेकर मैं भावुक हूं उससे प्यार करती हूं।”
दिल्ली की रहने वाली अन्वेषा को प्राइम वीडियो के ‘क्रैश कोर्स’ में निक्की कपूर के रूप में पहचान मिली।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी