नूंह हिंसा : ग्रामीणों ने पांच आरोपियों को पुलिस के हवाले किया
गुरुग्राम, 21 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के नूंह जिले के ग्रामीणों ने 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक नूंह के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दोनों समुदायों के लोगों के साथ कई बैठकें की। उनसे हिंसा में शामिल लोगों को पुलिस के हवाले करने की अपील की है।
उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि रविवार देर रात हिंसा में शामिल पांच आरोपियों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों की पहचान जुबेर, सलमान, अंसार, रफीक और अबू बक्र के रूप में हुई है।
दरअसल, 31 जुलाई को नूंह में भड़की हिंसा के बाद उपद्रवियों ने सिंगार गांव के महादेव मंदिर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने सैकड़ों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूत्रों से जानकारी जुटाकर आरोपियों की पहचान की है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया है। नूंह दंगे से संबंधित 60 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 264 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
–आईएएनएस
एबीएम