देश

‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई, नारी सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की यह सबसे बड़ी पहल : बिरला

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई देते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी पहल करार दिया है।

बिरला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की यह सबसे बड़ी पहल, सदन में महिलाओं की अधिक सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें देश के विकास तथा देशवासियों के कल्याण के लिए और अधिक सक्रियता से कार्य करने के अवसर उपलब्ध करवाएगी।”

बिरला ने अपने दूसरे एक्स में पोस्ट कर लिखा, “यह क्षण इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि नए संसद भवन में पारित होने वाला यह पहला विधेयक है। सदन के माननीय सदस्यों ने सामूहिकता की भावना से चर्चा–संवाद कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। नव उत्कर्ष की ओर नए कदम बढ़ाने की दिशा में यह श्रेष्ठ शुभारंभ है।”

–आईएएनएस

एसटीपी/एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button