देश

नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है, इससे महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा मिलेगा : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विभिन्न दलों के सांसदों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह एक ऐतिहासिक कानून है, जो महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा व राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की अधिक भागीदारी को सक्षम बनाएगा। 

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा : “लोकसभा में इतने अभूतपूर्व समर्थन के साथ संविधान (एक सौ अट्ठाइसवां संशोधन) विधेयक, 2023 के पारित होने पर खुशी हुई। मैं विभिन्न पार्टियों के उन सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में वोट दिया।”

उन्होंने कहा, “नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा और हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की और भी अधिक भागीदारी को सक्षम करेगा।”

महिला आरक्षण विधेयक बुधवार को लोकसभा द्वारा दिन भर की चर्चा के बाद 454 वोटों के भारी अंतर से पारित कर दिया गया, केवल एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील ने इसके खिलाफ मतदान किया।

यह विधेयक निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटें प्रदान करता है।

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button