नहीं होने देंगे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ : जल्द होंगी परीक्षाएं आयोजित
प्रदेश में UKSSSC को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं मामले में अब तक 83 लाख रूपये की चोरी पकड़ी गई है वहीँ आयोग के अध्यक्ष एस राजू के इस्तीफे के बाद परीक्षाओं के आयोजन पर प्रश्न चिन्ह लग गया है और इससे प्रदेश के युवा चिंतित हैं |
हालाँकि मुख्यमंत्री धामी ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है की प्रदेश सरकार युवाओं का अहित नहीं होने देगी और जल्द ही परीक्षा भी आयोजित की जाएगी और इसके लिए हम दूसरे आयोग का सहारा भी लेंगे, सरकार अभ्यर्थियों के हित की पूर्णतः सुरक्षा करेगी |
मुख्यमंत्री धामी ने कहा की पेपर लीक मामले में जो भी लोग पकडे जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी फिर वो चाहे कोई अधिकारी हो या नेता |