देश

दिल्‍ली सरकार ने ड्यूटी पर जान गंवाने वाले 17 कोरोना वीरों के परिवारों को एक-एक करोड़ की राशि मंजूर की

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उन 17 परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दे दी जिन्‍होंने कोविड-19 की लहरों के दौरान ड्यूटी देते हुए अपनी जान गंवा दी थी।

केजरीवाल ने कहा, “मेरा मानना है कि इन कर्मचारियों ने अपनी आखिरी सांस तक दिल्ली के नागरिकों की सेवा की। दिल्ली सरकार ऐसे कार्यकर्ताओं को सलाम करती है जिन्होंने दिल्ली के नागरिकों की निरंतर सेवा की है। किसी के जीवन के लिए कोई मुआवजा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस वित्तीय सहायता से उनके परिवारों को कुछ आसानी होगी।”

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों/स्वास्थ्य सुविधाओं में काम करना जहां कर्मचारियों को कोविड-19 रोगियों के कारण संक्रमण का उच्च जोखिम था, एक कोविड ड्यूटी है। इसलिए, कोविड मरीजों के इलाज में शामिल सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में काम करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ लोगों को कोविड ड्यूटी पर माना जाएगा। इसलिए, ऐसे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ योजना के तहत लाभ के हकदार होंगे।

इसी तरह, गैर-सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ, जिन्हें सरकार द्वारा कोविड अस्पतालों/सुविधाओं के रूप में नामित किया गया था या जिनके बिस्तर सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर कोविड प्रबंधन के लिए अपेक्षित/आरक्षित थे, को भी कोविड ड्यूटी पर माना जाएगा।

कोविड प्रबंधन में कोविड-19 टीकाकरण या कोविड-19 के संदर्भ में स्थापित विशेष वितरण केंद्रों के माध्यम से लोगों को राशन का वितरण या रोकथाम क्षेत्रों में प्रवर्तन भी शामिल है, और इसलिए, उपरोक्त कार्य के लिए एक आदेश द्वारा विशेष रूप से तैनात किए गए कर्मचारी भी कोविड ड्यूटी पर माने गए। ऐसी ड्यूटी को ऐसी ड्यूटी के लिए तैनाती से संबंधित समसामयिक रिकॉर्ड/आदेशों द्वारा समर्थित किया जाना चाहिए।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button