दिल्ली में 16.72 करोड़ रुपये की एम्फेटामाइन के साथ 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को कहा कि उसने 16.72 करोड़ रुपये मूल्य की 2.090 किलोग्राम एम्फ़ैटामाइन की तस्करी के आरोप में एक कैमरून नागरिक सहित दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी 17 अगस्त को इथियोपियाई एयरलाइंस से अदीस अबाबा से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे।
डीआरआई ने कहा, “उनके सामान की जांच करने पर, सफेद पाउडर का एक पैकेट (कुल वजन – 2.090 किलोग्राम) पाया गया। पैकेटों का एक फील्ड ड्रग डिटेक्शन किट के साथ परीक्षण किया गया और ‘एम्फेटामाइन’ पाया गया। फिर हमने इसे एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त कर लिया।”
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एक नाइजीरियाई नागरिक को भी पकड़ा गया।
अधिकारी ने कहा, “दोनों व्यक्तियों को एनडीपीएस अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।”
मामले में आगे की जांच जारी है।
–आईएएनएस
एसकेपी