देश

दिल्ली में जेवर की दुकान में चोरी : मालिक का कहना है, चोरों ने स्ट्रांग रूम में सेंध लगाई (लीड-1)

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली में एक जेवर की दुकान मंगलवार को जब खुली तो चारों ओर धूल थी – हैरान मालिकों को स्ट्रांग रूम की दीवार में सुराख मिला और लगभग 20-25 करोड़ रुपये के जेवर गायब थे। 

जंगपुरा इलाके के भोगल में उमराव ज्‍वेलर्स के मालिक संजय जैन ने कहा कि दुकान हर सोमवार को बंद रहती है और उन्हें संदेह है कि चोर दूसरेेमकान की छत से दुकान की छत पर आए और सीढि़योंसे उतरकर चोरी करने में कामयाब रहे।

पुलिस को संदेह है कि घटना रविवार रात और सोमवार के बीच हुई। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को डिस्कनेक्ट कर दिया था और वार में सुराख कर स्ट्रॉन्गरूम (लॉकर) में घुस गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “संदेह है कि चोर इमारत की छत के जरिए पहुंचे, ऊपरी मंजिल से उतरकर भूतल तक पहुंचे, जहां स्ट्रॉन्गरूम था। इसके बाद उन्होंने स्ट्रॉन्गरूम की दीवार में सुराख कर दिया, जिससे उन्हें अंदर रखे कीमती आभूषणों तक पहुंच मिल गई। इन चोरी की वस्तुओं के अलावा, अपराधी शोरूम के भीतर शोकेस में सजाए हुए आभूषण को भी ले गए।” .

पुलिस टीमें अपनी जांच में मदद के लिए कैमरों में चोरों के हस्तक्षेप से पहले रिकॉर्ड किए गए किसी भी उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button