दिल्ली : जंगपुरा के ज्वेलर्स शॉप में 20 करोड़ से ज्यादा ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के जंगपुरा इलाके में ज्वेलर्स शॉप में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
घटना का पता मंगलवार को तब चला जब दुकान के मालिक ने अपनी शॉप खोली।
बताया जा रहा है कि जंगपुरा के भोगल में उमराव ज्वैलर्स नामक शॉप सोमवार को बंद रहती है। जांचकर्ताओं को शक है कि रविवार रात और सोमवार के बीच चोरों ने ज्वेलरी पर हाथ साफ किया होगा।
घटना को एक सोची-समझी योजना बतायी जा रही है, इसमें कई बातें सामने आई हैं। जैसे- सीसीटीवी कैमरों को जानबूझकर डिस्कनेक्ट करना और भारी किलेबंद स्ट्रॉन्गरूम (लॉकर) में एंट्री प्वाइंट बनाना।
अधिकारियों के अनुसार, ऐसा संदेह है कि चोर बिल्डिंग की छत से घुसे होंगे। ऊपरी मंजिल से उतरकर ग्राउंड फ्लोप तक पहुंच गए, जहां स्ट्रॉन्गरूम सुरक्षित रूप से स्थित था।
अधिकारी ने कहा, “इसके बाद, उन्होंने स्ट्रॉन्गरूम की दीवार में छेद कर दिया और करोड़ों रुपए की ज्वेलरी ले गए।”
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
–आईएएनएस
पीके