तुर्की ने इराक में पीकेके के ठिकानों पर किए हवाई हमले
अंकारा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। तुर्की सेना ने उत्तरी इराक में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के ठिकानों पर दो हवाई हमले किए। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
शनिवार को जारी मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बुधवार और शुक्रवार को किए गए हवाई अभियानों में गारा क्षेत्र में पीकेके के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें 31 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया और समूह के वरिष्ठ सदस्यों को मार डाला गया।
मंत्रालय ने कहा कि लक्ष्यों में पीकेके सदस्यों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गुफाएं, आश्रय स्थल और कैश शामिल हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की सुरक्षा बल अक्सर उत्तरी इराक में सीमा पार अभियान चलाते हैं, जहां पीकेके आतंकवादियों के ठिकाने और अड्डे हैं, जहां से वे तुर्की के खिलाफ हमले करते हैं।
तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है।
–आईएएनएस
सीबीटी