देश

तमिलनाडु में निपाह वायरस का कोई केस नहीं : स्वास्थ्य मंत्री

चेन्नई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि राज्य में निपाह वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने केरल की सीमा से लगे इलाकों में सभी छह चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने यह भी कहा कि राज्य में इस साल डेंगू से तीन मौतें दर्ज की गईं। डेंगू से संक्रमित लोगों की संख्या 4,048 है।

हालांकि, मंत्री ने लोगों को आगाह किया कि वे अगले तीन महीनों तक सतर्क रहें क्योंकि मानसून के मौसम में डेंगू और मलेरिया का फैलना आम है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर जिला-स्तरीय जागरूकता अभियान चला रहा है और चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

Show More

Related Articles

Back to top button