देश

डूसू चुनाव : छात्रों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। देश के अग्रणी विश्वविद्यालय ‘दिल्ली विश्‍वविद्यालय’ में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में अब हिंसा की भी छुटपुट वारदात सामने आने लगी है। बुधवार को एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि उसे मिल रहे समर्थन से बौखला कर विपक्षी छात्र संगठन अनुशासनहीनता एवं गुंडागर्दी करके माहौल खराब कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एबीवीपी ने भी ऐसे ही आरोप लगाए।

एबीवीपी का कहना था कि उनके विरोधी हिंसा और विश्‍वविद्यालय में तोड़फोड़ कर रहे हैं। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि एबीवीपी से डूसू अध्यक्ष पद प्रत्याशी तुषार डेढ़ा की गाड़ी पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्‍वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव 22 सितंबर को होने हैं। इन चुनावों में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच सीधा मुकाबला है। बुधवार को एनएसयूआई के दिल्ली प्रदेश के प्रभारी नितिश गौंड ने बताया की दिल्ली विश्‍वविद्यालय के चुनाव में एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव प्रत्याशियों पर लगातार हमले हो रहे हैं।

गौंड का कहना है कि इस सब के बावजूद पुलिस उल्टा एनएसयूआई के पदाधिकारी को गिरफ्तार करने का काम कर रही है। हाल ही में एनएसयूआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी की गाड़ी तोड़ी गई और 2 कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी की गाड़ी रामजस कॉलेज में तोड़ी गई, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी की गाड़ी हंसराज कॉलेज के बाहर तोड़ी गई, सचिव पद के प्रत्याशी पर किरोड़ीमल कॉलेज में हमला हुआ।

बुधवार को इसी प्रकार के आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी लगाए गए। उनका कहना था कि विरोधी पक्ष के छात्रों और असामाजिक तत्व कैंपस में जगह-जगह लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं। एबीवीपी के मुताबिक, इस कारण चुनाव में अराजकता व भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है, जिसकी एबीवीपी कड़े शब्दों में निन्दा करती है ।

एबीवीपी के दिल्ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी तुषार डेढ़ा, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी सुशांत धनकड़, सचिव पद प्रत्याशी अपराजिता तथा सह-सचिव पद प्रत्याशी सचिन बैंसला ने दिल्ली विश्‍वविद्यालय के नार्थ कैंपस के कॉलेजों व कालका जी, साउथ कैंपस के कॉलेजों में पहुंचकर अपने मुद्दे रखा तथा एबीवीपी के पूरे पैनल को वोट देने का आग्रह किया।

–आईएएनएस

जीसीबी/एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button