जामिया विश्वविद्यालय ने जीता साइबर सुरक्षा का ‘कवच’

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। जामिया विश्वविद्यालय ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए ‘कवच’ जीता है। ‘कवच’ 2023 का पहला साइबर सुरक्षा चैलेंज हैं। टीम जामिया ‘पहले साइबर सुरक्षा चैलेंज कवच- 2023’ में प्रोब्लम स्टेटमेंट की विजेता बनकर उभरी है।

‘कवच’ 36 घंटे का साइबर सुरक्षा हैकथॉन, गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया था।

कवच-2023 को इनोवेटिव माइंडस को चुनौती देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन, बिग डेटा और क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करके साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विचारों को अवधारणाबद्ध करने के लिए तैयार किया गया है।

कवच के लिए कुल 3900 आवेदन आए थे, जिनमें से 106 टीमों को ग्रैंड फिनाले के लिए समस्या विवरण के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया।

हार्डवेयर फॉरेंसिक सूट में प्रोजेक्ट में डेस्कटॉप एप्लिकेशन शामिल था। इसमें विंडोज, मैक और लाइनक्स दोनों के साथ कम्पेटिबल डिस्क, मेमोरी और नेटवर्क फोरेंसिक का एंड-टू-एंड सॉल्यूशन शामिल था।

सॉल्यूशन में ऑन-प्रिमाइसेस और क्लाउड स्टोरेज सुविधाएं भी थीं। ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करने वाली 5 शॉर्टलिस्टेड टीमें थीं। नोडल सेंटर सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, भुवनेश्वर, ओडिशा में स्थित था।

हैकथॉन में टीमें अपने प्रोजेक्ट प्रयासों में लग गईं। सलाहकारों ने परियोजनाओं पर कई महत्वपूर्ण विषय और खामियां बताईं और टीमों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया। जजों ने मूल्यांकन के पहले दौर के लिए परियोजनाओं की समीक्षा की, प्रत्येक मूल्यांकन 7 मिनट का था (4 मिनट प्रस्तुति दौर और 3 मिनट का प्रश्नोत्तर दौर)।

मूल्यांकन के दूसरे दौर में, जजों और सलाहकारों ने परियोजनाओं पर नई सुविधाओं और सुधारों का सुझाव दिया।

जामिया के मुताबिक उनकी टीमें पूरी रात जागकर कोडिंग करती रहीं और प्रोजेक्ट का निर्माण करती रहीं। टीम के गहन ज्ञान की जांच करने के लिए जजों ने टीमों को सिस्टम क्लोनिंग और एक सिस्टम लॉग एग्रीगेटर लागू करने के लिए कहा।

विजेता टीम को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम को जीतने के लिए पुरस्कार राशि के रूप में एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने विजेता टीम के सदस्यों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।

इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय की डीन, प्रोफेसर मिनी थॉमस, इसकी प्रेरक शक्ति थीं और उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया की कई टीमों की भागीदारी में गहरी दिलचस्पी ली।

टीम का मार्गदर्शन प्रोफेसर तनवीर अहमद और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. एम. जीशान अंसारी ने किया और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के अध्यक्ष प्रोफेसर बशीर आलम ने आयोजन के लिए छात्रों को प्रेरित करने में सक्रिय रुचि दिखाई। जामिया की विजेता टीम हेकरपीप्स में 6 सदस्य शामिल थे।

इनमें हुसैन शाहिद राव, औसाफ अहमद, स्पर्श महाजन बीटेक. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, चतुर्थ वर्ष से हैं। हुजैफ मलिक, मोहम्मद सरफराज आलम और शैरिन मेराज बीटेक. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, तीसरे और चौथे वर्ष से हैं।

जामिया की टीम हेकरपीप्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के 3 छात्र और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, के 3 छात्र शामिल हैं।

–आईएएनएस

जीसीबी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button