‘जवान’ में दिखेगा दुनियाभर के 6 एक्शन डायरेक्टर्स का ‘एक्‍शन’

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ में जबरदस्‍त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्‍म के एक्शन सीन फेमस हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर तैयार कर रहे हैं। इस फिल्‍म में दुनिया भर के छह अलग-अलग एक्शन डायरेक्टर्स फिल्‍म में नया जोश भरेंगे, जिनमें स्पाइरो रजाटोस, यानिक बेन और क्रेग मैक्रे जैसे फेमस चेहरे शामिल हैं।

फिल्‍म से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार ‘जवान’ के एक्शन को छह सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर स्पाइरो रजाटोस, यानिक बेन, क्रेग मैक्रे, केचा खम्फकडी, सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।इन्होंने विश्व स्तर पर कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए एक्शन कोरियोग्राफ किया है।

सूत्र ने बताया कि ‘जवान’ एक्शन से भरपूर फिल्‍म है, जिसमें आपको कई रोमांचक एक्शन सीन देखने को मिलेंगे, जिसमें रोमांचक बाइक सीक्वेंस, दिल दहला देने वाले ट्रक और कार का पीछा करना और भी बहुत कुछ शामिल है। उन्‍होंने कहा कि एक्शन सीक्वेंस फिल्म की कहानी का अभिन्न अंग है।

सूत्र ने कहा कि छह एक्शन डायरेक्टर्स की प्रतिभा के साथ ‘जवान’ एक बेहतरीन एक्शन मनोरंजनकर्ता बनने के लिए तैयार है।”

स्पाइरो रजाटोस को हॉलीवुड सिनेमा जैसे ‘द फास्ट एंड द फ्यूरियस’, ‘कैप्टन अमेरिका’, ‘टीनएज म्यूटेंट निंजा टर्टल’ और अन्य फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है जो फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन में अपनी महारत लाते हैं।

एक अनुभवी पार्कौर ट्यूटर के रूप में पहचाने जाने वाले यानिक बेन ने हॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी एक्शन कोरियोग्राफ किया है। ‘ट्रांसपोर्टर 3’, ‘डनकर्क’ और ‘इंसेप्शन’ के साथ-साथ लोकप्रिय तेलुगु और हिंदी फिल्मों जैसे ‘रईस’ और ‘टाइगर जिंदा है’, ‘अटारिंटिकी डेरेडी’, ‘नेनोक्काडाइन’ और अन्य के लिए जाना जाता है। उनका विविध कौशल फिल्म के एक्शन दृश्यों में एक अनूठा आयाम जोड़ता है।

क्रेग मैक्रे को ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ और ‘एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन’ के लिए जाना जाता है। वह अब ‘जवान’ में नया जोश भरेंगे।

केचा खम्फकडी एक अंग्रेजी स्टंट डायरेक्टर हैं जिन्होंने कन्नड़, मलयालम हिंदी, तमिल, अंग्रेजी और तेलुगु फिल्म उद्योग में काम किया है। ‘थुप्पक्की’, ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ और ‘बागी 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं।

सुनील रोड्रिग्स एक्शन दृश्यों को लेकर माहिर हैं। उन्हें ‘शेरशाह’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में कुछ अद्भुत एक्शन दृश्यों का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है।

अनल अरासु एक भारतीय फाइट मास्टर/एक्शन कोरियोग्राफर हैं, जो तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्म उद्योगों में काम करते हैं। उन्हें ‘सुल्तान’, ‘कथ्थी’ और ‘किक’ में एक्शन के लिए जाना जाता है।

फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button