मनोरंजन

जब आपको ‘जाने जान’ जैसी कास्ट मिलती है तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है: सुजॉय घोष

मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्म ‘जाने जान’ अपनी शानदार कास्टिंग के कारण चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्‍म में करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा शामिल हैं। फिल्‍म के निर्देशक सुजॉय घोष को मानना है कि जब आपको इस तरह की कास्ट मिलती है, तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

निर्देशक सुजॉय घोष की आने वाली फिल्म ‘जाने जान’ आज (21 सितंबर) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और हर कोई करीना के ओटीटी डेब्यू का इंतजार कर रहा है।

फिल्म के ट्रेलर ने ऊंचे मानक स्थापित कर दिए हैं। कहानी, बदला जैसी थ्रिलर देने वाले सुजॉय ने फिल्म के कलाकारों के बारे में बात की।

फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा, “कास्टिंग के लिए किताब से ही काफी मदद मिली। नरेन एक ऐसा किरदार है जो भारी कद काठी का है, जो मार्शल आर्ट जानता है और गणित में रुचि रखता है। उन्होंने अपने जीवन में अपना ख्याल नहीं रखा है।

सुजॉय ने कहा, “इंस्पेक्टर करण के किरदार के लिए मैं किसी ऐसे व्यक्ति को चाहता था जो सुपर कूल और आकर्षक हो। यहीं पर विजय आए। माया की भूमिका के लिए मैं वास्तव में किसी ऐसी अभिनेत्री को चाहता था जो वास्तव में एक महान अभिनेत्री हो, जो माया को एक अलग स्तर पर ले जाए। वहां मुझे करीना मिली।

उन्‍होंने कहा, “लेकिन जब आपको इस तरह के कलाकार मिलते हैं, तो एक निर्देशक के रूप में आपकी जि‍म्मेदारी बढ़ जाती है।”

‘जाने जान’ सुजॉय द्वारा लिखित और निर्देशित एक मर्डर थ्रिलर है।

यह फिल्म कीगो हिगाशिनो के 2005 के जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का रूपांतरण है।

इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ करीना एक हत्या में शामिल सिंगल मदर की भूमिका में हैं।

यह फिल्म आज (21 सितंबर) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button