दुनिया

चेक गणराज्य 24 अमेरिकी लड़ाकू विमान खरीदेगा

प्राग, 28 सितंबर (आईएएनएस)। चेक सरकार ने 24 यूएस एफ-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी है।

देश के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राज्य जेट विमानों के लिए 150 अरब चेक क्राउन (6.48 अरब डॉलर) का भुगतान करेगा। यह इसे चेक गणराज्य के इतिहास की सबसे महंगी खरीदारी में से एक है।

वर्तमान में, देश स्वीडन से 14 ग्रिपेन जेट किराए पर ले रहा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चेक गणराज्‍य को पहला एफ-35 विमान 2029 में और आखिरी 2035 में उपलब्ध होनेे की उम्‍मीद है।

उधर, देश के कुछ विपक्षी राजनीतिक दल इस खरीद को जरूरत से अधि‍क खर्च बता रहे हैं, जबकि सेना के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह आवश्यक है।

इस बीच, रक्षा मंत्री जना सेर्नोचोवा ने कहा,” चेक गणराज्य की सेना की अन्य आधुनिकीकरण परियोजनाओं को इस परियोजना से कोई नुकसान नहीं होगा।”मंत्री ने कहा कि इस कदम का घरेलू उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

बुधवार को, चेक सरकार ने अगले वर्ष के लिए 252 बिलियन चेक क्राउन के घाटे के साथ राज्य के बजट के मसौदे को मंजूरी दे दी।

मंत्रालय के अनुसार, देश का रक्षा बचट लगभग 160 बिलियन चेक क्राउन है। 2024 में पहली बार यह सकल घरेलू उत्पाद के 2 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा।

–आईएएनएस

सीबीटी

Show More

Related Articles

Back to top button