दुनिया

चुनाव में हस्तक्षेप मामले में ट्रंप पर प्रतिबंध लगाने की मांग 

वाशिंगटन, 16 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संघीय चुनाव में हस्तक्षेप के मामले में विशेष वकील जैक स्मिथ ने जिला न्यायाधीश तान्या छुटकन से मांग की है कि कि ट्रंप पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अभियोजकों ने कहा है कि यह उनकी मांग मान ली जाती है, तो यह ट्रंप को संभावित गवाहों की पहचान, गवाही या विश्वसनीयता के संबंध में बयान देने और किसी भी पार्टी, गवाह, वकील, अदालत कर्मियों, या संभावित जूरी सदस्यों के बारे में ऐसे बयान देने से प्रतिबंधित कर देगा, जो अपमानजनक, भड़काऊ या डराने वाले हों।

अभियोजकों ने लिखा, ”प्रतिवादी इस आपराधिक मामले में भी वही काम करने का प्रयास कर रहा है, ताकि आपराधिक न्याय प्रणाली में विश्वास को कम किया जा सके और इस जिले के नागरिकों, न्यायालय, अभियोजकों और संभावित गवाहों पर अपमानजनक और भड़काऊ हमलों के माध्यम से जूरी पूल पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सके।”

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन में आपराधिक मामले की देखरेख के लिए ओबामा द्वारा नियुक्त छुटकन ने अभी तक अनुरोध पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

इस बीच, ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पोस्ट में विशेष वकील के प्रस्ताव की आलोचना करते हुए स्मिथ को “विक्षिप्त” कहा।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात राजधानी में महिलाओं के समूह के रात्रिभोज को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अभियोजक स्वतंत्र रूप से और खुलकर बोलने के उनके अधिकार को छीनना चाहते हैं।

2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के दावेदार ट्रंप को बढ़ती कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन पर चार बार आपराधिक आरोप लगाया गया है, इसमें 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को पलटने के प्रयासों का आरोप भी है।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

Show More

Related Articles

Back to top button