चीन एशिया-यूरोप कमोडिटी व्यापार एक्सपो-2023 के दौरान 493.2 अरब युआन की परियोजनाओं पर हस्ताक्षर

बीजिंग, 19 अगस्त (आईएएनएस)। चीन एशिया-यूरोप कमोडिटी व्यापार एक्सपो- 2023 में प्रमुख निवेश परियोजनाओं के लिए एक हस्ताक्षर समारोह आयोजित हुआ।

इस वर्ष के कमोडिटी व्यापार एक्सपो में 273 अनुबंधित परियोजनाओं पर समझौता हुआ, जिनका कुल अनुबंधित मूल्य 493.212 अरब युआन पहुंचा।

इनमें से पहले चरण में 147 अरब युआन का निवेश करने की परियोजना है, जिसमें नई

ऊर्जा व नई सामग्री, अलौह धातु, कोयला रसायन, कपड़े व परिधान, उपकरण निर्माण, व्यापार रसद और सांस्कृतिक पर्यटन आदि विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं।

इस बार के कमोडिटी व्यापार एक्सपो में हस्ताक्षरित अनुबंधों की कुल राशि चीन एशिया-यूरोप कमोडिटी व्यापार एक्सपो- 2021 की तुलना में 1.52 गुना अधिक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button