दुनिया

चीनी शोधकर्ताओं ने नई बायोनिक कम कार्बन निर्माण सामग्री विकसित की

बीजिंग, 24 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी शोधकर्ताओं ने नई बायोनिक कम कार्बन निर्माण सामग्री विकसित करने में सफलता हासिल की है। इससे निर्माण क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए नया विचार मिला है। अनुसंधान का परिणाम हाल में अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक पत्रिका “मैटर” में प्रकाशित हुआ।

शोधकर्ताओं ने रेत टावर कीड़े के घोंसला निर्माण की प्रक्रिया से प्रेरित प्राकृतिक आधारित बाइंडर के उपयोग से रेत और स्लैग जैसे ठोस कणों को बांधा। फिर कम तापमान और सामान्य दबाव की स्थिति में नई बायोनिक कम कार्बन निर्माण सामग्री तैयार की गयी। बताया जाता है कि इस सामग्री की संपीड़न शक्ति 17 एमपीए तक है, जो पारंपरिक निर्माण सामग्री की आवश्यकता को पूरा कर सकती है। इसके अलावा, इस सामग्री में उत्कृष्ट एंटी-एजिंग गुण, जलरोधक गुण और अद्वितीय पुनर्चक्रण गुण हैं। इसलिए कम कार्बन वाले निर्माण के क्षेत्र में इसकी बड़ी निहित शक्ति है।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button