मनोरंजन

‘चक दे इंडिया’ के अभिनेता रियो कपाड़िया का 66 वर्ष की उम्र में निधन

मुंबई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। शाहरुख खान अभिनीत ‘चक दे इंडिया’ में कमेंटेटर के रूप में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता रियो कपाड़िया का गुरुवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। कपाड़िया ने गुरुवार दोपहर 12.30 बजे अंतिम सांस ली।

कपाड़िया के एक करीबी दोस्त ने एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें लिखा था, “प्रिय दोस्तों, बड़े अफसोस के साथ मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि हमारे प्रिय मित्र रियो कपाड़िया का आज दोपहर 12:30 बजे निधन हो गया।”

उनकी मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। कपाड़िया का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मुंबई के गोरेगांव इलाके में होगा।

‘चक दे’ इंडिया’ के अलावा कपाड़िया ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘दिल चाहता है’ और ‘मर्दानी’ में भी काम किया है।

उन्होंने ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ और सिद्धार्थ तिवारी की ‘महाभारत’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कुसुम: एक आम लड़की की कहानी’ जैसी अन्य श्रृंखलाओं में भी अभिनय किया था।

अभिनेता को आखिरी बार ‘मेड इन हेवन 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मृणाल ठाकुर के पिता की भूमिका निभाई थी।

–आईएएनएस

एमकेएस

Show More

Related Articles

Back to top button