गोवा में चर्च के सामने देवी की मूर्ति रखी, 10 लोगों पर केस दर्ज
पणजी, 19 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा पुलिस ने एक चर्च के सामने एक संरचना के ऊपर देवी की मूर्ति रखने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह घटना शुक्रवार को दक्षिण गोवा के सैंकोले में हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मूर्ति रखने वाले लोग, लोगों से आने और देवी का आशीर्वाद लेने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में वर्ना पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि हमने 10 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और मामले की जांच के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन में बुलाने की औपचारिकता कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और शांति बनाए रखने के लिए कार्रवाई करने को कहा। परिणामस्वरूप इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम