देश

खड़गे, राहुल ने जम्मू-कश्मीर में सेना, पुलिसकर्मियों की शहादत पर शोक जताया, कहा- भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के एक कर्नल, मेजर और एक डीएसपी की शहादत पर शोक जताया और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा : “हमारे बहादुर सेना कर्मियों और एक डीएसपी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के बहादुरों सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम उनकी शहादत से बेहद दुखी हैं। शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।”

उन्होंने कहा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।”

राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक आतंकवादी मुठभेड़ में हमारी सेना के दो अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी की शहादत की खबर बेहद दुखद है। इस कठिन समय में, मैं शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भारत की रक्षा के लिए उनके बलिदान को पूरा देश हमेशा याद रखेगा।”

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button