केरल के मंत्री एंटनी राजू ने कैबिनेट में जल्द फेरबदल की खबरें की खारिज
तिरुवनंतपुरम, 17 सितंबर (आईएएनएस)। केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने राज्य में कैबिनेट फेरबदल की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की बैठक में कैबिनेट फेरबदल पर कोई चर्चा नहीं की गई।
मंत्री ने रविवार को यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ”कैबिनेट फेरबदल की चर्चा अब व्यर्थ है। मुझे नहीं लगता कि एलडीएफ अपनी अगली बैठक में भी इस मामले पर विचार करेगा। एलडीएफ दो महीने बाद कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा कर सकता है। कैबिनेट फेरबदल पर मीडिया ने मनगढ़ंत खबरें बनाईं।”
मंत्री पद से हटाए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर राजू ने कहा, ”यदि एलडीएफ ने सहयोगियों के बीच 2.5-2.5 साल के लिए मंत्री पद साझा करने की शर्त रखी है, तो इसका पालन किया जाना चाहिए।”
मंत्री ने यह भी कहा कि एलडीएफ के पास मोर्चे के कामकाज को प्रभावित किए बिना कैबिनेट फेरबदल पर निर्णय लेने की उचित प्रणाली है।
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) में इस बात पर सहमति बनी थी कि पिनाराई विजयन कैबिनेट में दो मंत्रियों — एंटनी राजू और अहमद देवरकोइल को ढाई साल के कार्यकाल के बाद बदल दिया जाएगा। संभावित प्रतिस्थापन केबी गणेश कुमार और कदनप्पल्ली रामचंद्रन हैं, जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी