‘केबीसी 15’ में बिग बी ने लोगों को किया प्रेरित, ‘जीवन को सोशल मीडिया की तरह आसान बनाएं’
नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 26वें एपिसोड की शुरुआत एक भाषण के साथ की, जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे आज के डिजिटल युग में हम अपने जीवन को सोशल मीडिया की तरह आसान बना सकते हैं।
बिग बी ने कहा, ”हम चाहें तो आज के सोशल मीडिया के युग में निम्नलिखित तरीके से अपने जीवन को सोशल मीडिया जितना ही आसान बना सकते हैं। हमारे जीवन का पन्ना प्रयास और कड़ी मेहनत की कहानियों और पोस्ट से भरा रहे। जीवन की स्थिति में परिश्रम अवश्य पढ़ना चाहिए।”
एक्टर ने कहा, ”प्रेरणा, आशा और समर्पण हमारी फ्रेंड्स लिस्ट में रहें। साहस और शक्ति हमारे फॉलोअर्स बनें। क्या हम अपनी जीतों को टैग करने और अपने लक्ष्य निर्धारित करने में सक्षम हो सकते हैं और अपनी चुनौतियों से पूछ सकते हैं, ‘आपके दिमाग में क्या है?”
एक्टर ने आगे कहा: “उस स्पेस को जीवन की एक तस्वीर से भरें, जिसमें हम निगेटिविटी को हटा सकें, पॉजिटिविटी का फिल्टर लगा सकें और अपने जीवन को उज्जवल बना सकें!”
”और भी बहुत कुछ है… हमारा हर प्रयास वायरल हो जाए। हमें ढेर सारे लाइक और प्रार्थनाओं के दिल वाले इमोजी मिलें। अगर हमारे नाम के बाद आत्मविश्वास का ब्लू टिक लग जाए तो जीवन में ऐसी कोई स्थिति नहीं है जो आपके जुनून को लॉग आउट कर सके! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
पीके