कर्नाटक : सड़क दुर्घटना में एक्सेंचर, इंफोसिस में काम करने वाले चार तकनीकी विशेषज्ञों की मौत
मांड्या, (कर्नाटक) 27 सितंबर (आईएएनएस)। एक्सेंचर और इंफोसिस में काम करने वाले चार तकनीकी विशेषज्ञों की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तकनीकी विशेषज्ञों की तेज रफ्तार कार कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस से टकरा गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नमिता, रघुनाथ भजंत्री, पंकज शर्मा और वामसी कृष्णा के रूप में हुई है। इन सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी।
नमिता और रघुनाथ भजंत्री ने एक्सेंचर, वहीं पंकज और वामसी इंफोसिस के साथ काम करते थे। यह घटना कर्नाटक के मांड्या जिले में बेंगलुरु-मंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर बेल्लूर क्रॉस के पास हुई।
पुलिस के मुताबिक, शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया। यह दुर्घटना तब हुई जब हासन से बेंगलुरु की ओर जा रही बस यात्रियों के उतरने के लिए आदिचुंचनगिरी मेडिकल अस्पताल के पास रुकी। कार के चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस से जा टकराई।
उडुपी की यात्रा के बाद तकनीकी विशेषज्ञ बेंगलुरु की ओर भी जा रहे थे। नमिता बेंगलुरु के बाहरी इलाके बेंडिगनहल्ली की रहने वाली थीं, जबकि पंकज शर्मा राजस्थान से थे। वामसी कृष्णा बेंगलुरु के पास होसकोटे के रहने वाले थे और रघुनाथ भजंत्री धारवाड़ के रहने वाले थे।
टक्कर से कार का आधा हिस्सा बस के नीचे चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
एफजेड