कनाडा में जंगल की आग के बीच लोगों को निकालने के प्रयास जारी
ओटावा, 19 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिमी कनाडा में जंगल की आग के बीच लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा कि सरकार उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में तत्काल संसाधन जुटा रही है और केलोना में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 150,000 की आबादी वाले ब्रिटिश कोलंबिया के शहर केलोना में जंगल की आग के बीच आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गयी है।
लगभग 36,000 की आबादी वाले वेस्ट केलोना शहर ने भी स्थानीय आपातकाल की घोषणा कर दी। अधिकारियों ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि की कि शहर में कुछ सरंचनाओं को नुकसान हुआ है। आस-पास की 2,400 से अधिक संपत्तियों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में, येलोनाइफ़ में निकासी के प्रयास शुक्रवार को भी जारी रहे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, शहर से कैलगरी के लिए 26 निकासी उड़ानें निर्धारित की गई। सरकार ने कहा कि वह सैन्य प्रयासों को पूरा करने के लिए निजी विमानों को किराये पर ले रही है।
प्रादेशिक सरकार ने कहा कि येलोनाइफ़ से 15 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में आग नियंत्रण से बाहर है। आने वाले दिन गंभीर और चुनौतीपूर्ण होंगे।
ट्रूडो ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में जंगल की आग के संकट और देश भर में खराब मौसम पर चर्चा के लिए गुरुवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी।
कैनेडियन इंटरएजेंसी फ़ॉरेस्ट फ़ायर सेंटर के अनुसार, शुक्रवार तक कनाडा में लगभग 1,000 सक्रिय जंगल आग लगी थी, जिनमें से 380 से अधिक ब्रिटिश कोलंबिया में और 230 से अधिक उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में थीं।
–आईएएनएस
एसकेपी