दुनिया

कनाडा के पास भारतीय राजनयिकों को निज्जर हत्याकांड से जोड़ने के ‘सबूत’ : रिपोर्ट

ओटावा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। कनाडा सरकार ने देश में मौजूद भारतीय राजनयिकों समेत भारतीय अधिकारियों से जुड़ी मानवीय और खुफिया जानकारी जुटाई है, जो उन्हें हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जोड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट में ये बात कही गई है।

पब्लिक ब्रॉडकास्टर कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया, “निज्जर हत्याकांड की एक महीने की जांच के आधार पर, कनाडाई सरकार ने मानव और सिग्नल दोनों तरह की खुफिया जानकारी जुटाई, जिसमें कनाडा में मौजूद भारतीय राजनयिकों सहित भारतीय अधिकारियों से जुड़ी बातचीत भी शामिल थी।”

सीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, कुछ खुफिया जानकारी फाइव आईज खुफिया एलायंस में एक अनाम सहयोगी ने प्रदान की, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल हैं।

जून में ब्रिटिश कोलंबिया में मारे गए कनाडाई नागरिक और सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद तनाव भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद हो गया है। इस मामले में कनाडा ने भारतीय खुफिया एजेंसी का हाथ बताया है, लेकिन भारत ने इन आरोपों से इनकार किया है। निज्जर को 2020 में भारत ने नामित आतंकवादी घोषित किया था।

भारत ने कनाडा सरकार के दावों को “बेतुका और प्रेरित” बताते हुए खारिज कर दिया था। दोनों देशों ने वरिष्ठ राजनयिकों के निष्कासन की घोषणा की और यात्रा सलाह जारी की। निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button