मनोरंजन

एसएस राजामौली ने ‘मेड इन इंडिया’ का किया ऐलान, टीजर किया शेयर

मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने दादा साहब फाल्के पर बायोपिक ‘मेड इन इंडिया’ की घोषणा की है, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ करेंगे।

इंस्टाग्राम और एक्स पर, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट का टीजर शेयर किया, राजामौली ने कहा कि बायोपिक बनाना टफ है।

राजामौली ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ”जब मैंने पहली बार नरेशन सुना तो मैं काफी इमोशनल हो गया। बायोपिक बनाना कठिन काम है और फादर ऑफ इंडियन सिनेमा पर बनाना और भी चैलेंजिंग है। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ ‘मेड इन इंडिया’ प्रेजेंट कर रहा हूं।”

‘मेड इन इंडिया’ भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के पर आधारित है।

यह फिल्म छह भाषाओं – मराठी, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

फिल्म का निर्माण मैक्सस्टूडियो के वरुणगुप्ता और शोइंग बिजनेस के एसएस कार्तिकेय द्वारा किया जाएगा।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button