एशिया कप : इबादत हुसैन चोट के कारण हुए बाहर, अनकैप्ड तंजीम को मिली बांग्लादेश टीम में जगह
ढाका, 22 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन घुटने की चोट के कारण एशिया कप-2023 से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जो मुख्य टीम का हिस्सा थे। उन्हें पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान एसीएल की चोट लगी थी और रिहैब के बाद भी अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में वो एशिया कप की टीम से बाहर कर दिए गए हैं।
बीसीबी के मुख्य खेल चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा, “चोट के बाद इबादत छह सप्ताह के रिहैब से गुजरे थे। हमने इस दौरान कई एमआरआई किए हैं और रिपोर्ट से पता चलता है कि उनका एसीएल अभी भी चिंता का विषय है। इसलिए, वह एशिया कप नहीं खेल सकते।”
उन्होंने आगे कहा, “यह फैसला वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया है। टीम यही चाहती है कि इबादत जल्द से जल्द पूरी तरह फिट हो जाएं।”
बीसीबी के राष्ट्रीय चयन पैनल ने एशिया कप टीम में इबादत के रिप्लेसमेंट के रूप में अनकैप्ड तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब को शामिल किया है।
20 वर्षीय खिलाड़ी ने 37 लिस्ट-ए मैचों में 57 विकेट लिए हैं। हाल ही में संपन्न एसीसी इमर्जिंग मेन्स एशिया कप में साकिब ने तीन मैचों में नौ विकेट लिए। उनके शामिल किए जाने का मतलब है कि अब टीम में पांच खिलाड़ी चुने गए हैं जो 2020 आईसीसी अंडर19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, लिटन दास, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीद हसन, शरीफुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शंटो, मेहदी हसन मिराज, तौहित हृदोय, शक मेहदी हसन, हसन महमुद, मुशफिकुर रहीम, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर