देश

एबीवीपी की जीत युवा पीढ़ी के बीच ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विद्यार्थी संगठन एबीवीपी की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि एबीवीपी की जीत युवा पीढ़ी के बीच ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाती है।

जेपी नड्डा ने डूसू में हुए चुनाव में एबीवीपी की जीत पर बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर एबीवीपी ने सदैव हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है।

मैं डूसू चुनाव- 2023 में एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं। यह विजय हमारी युवा पीढ़ी के बीच ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाती है, जो हमारे देश के कल को आकार देगी।”

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी डूसू चुनाव के परिणाम का स्वागत करते हुए कहा है कि यह परिणाम देश के युवाओं के मूड को दर्शाता है जो राष्ट्रवादी ताकतों के साथ खड़े हैं, जिनका एबीवीपी प्रतिनिधित्व करती है।

युवाओं ने एक बार फिर दिखाया है कि देश की सुरक्षा और प्रगति उनके लिए सबसे पहले और प्राथमिक है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एजेंडा प्रतीत होता है। चंद्रयान-3 और जी-20 शिखर सम्मेलन की हालिया सफलता के साथ-साथ प्रधानमंत्री की नारी शक्ति वंदन अधिनियम समेत युवा शक्ति से संवाद और देश को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को युवा शक्ति ने अपना समर्थन दिया है।

दिल्ली प्रदेश भाजपा के सचिव हरीश खुराना ने इस जीत का महत्व बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह राजधानी दिल्ली में अंतिम चुनाव है और इसका परिणाम बताता है कि देश की युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री मोदी पर पूरी तरह से विश्वास करती है।

राजधानी में इस चुनाव का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि पूरे देश से युवा छात्र डीयू में पढ़ने आते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ यह एबीवीपी के लिए एक बड़ी जीत है तो दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन की हार है।

खुराना ने कहा की आईएनडीआई गठबंधन बनने के बाद यह पहला चुनाव था और पहले ही चुनाव के परिणाम ने साबित कर दिया कि इस गठबंधन का आने वाले समय में क्या हश्र होने वाला है। इस जीत ने बता दिया कि देश के छात्र इस गंठबंधन के प्रति क्या सोच रखते हैं।

दिल्ली भाजपा की सचिव बांसुरी स्वराज ने अध्यक्ष पद पर एबीवीपी उम्मीदवार तुषार डेढा़, सेक्रेटरी पद पर अपराजिता और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैसला की बड़ी जीत पर बधाई देते हुए कहा, एवीबीपी की यह जीत दर्शाती है कि युवाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी का कितना लगाव है। पुरातन संस्कृति और आधुनिकता का समन्वय प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा बनाया है जिससे हर वर्ग को उनसे लगाव हो जाए।

उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमेशा की तरह एबीवीपी के साथ मिलकर काफी मेहनत की और रिजल्ट सबके सामने हैं। बांसुरी स्वराज ने कहा कि डूसू के चुनाव के परिणाम और खासकर अपराजिता की जीत बताती है कि आज देश का युवा भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम को सही मानता है और देश महिलाओं के नेतृत्व में सशक्तिकरण के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

Show More

Related Articles

Back to top button