देश

एनसीआर बिल्डरों से जुड़े परिसरों पर आयकर छापे में करोड़ों की कर चोरी का खुलासा

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। आयकर विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिल्डरों से संबंधित कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसमें लगभग चार करोड़ रुपये नकद, 10 करोड़ रुपये के आभूषण और संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी हुई है।

सूत्रों ने बताया कि एक शैक्षिक सोसायटी भी उनके रडार पर है।

एनसीआर में तीन नामी बिल्डर्स ग्रुप के परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया गया।

सूत्रों ने बताया कि आरओएफ, ऑरिस ग्रुप और पायनियर ग्रुप के परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया गया।

फिलहाल आयकर विभाग ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

–आईएएनएस

सीबीटी

Show More

Related Articles

Back to top button