एनआईए ने आईएस से संबंधों के लिए कर्नाटक के युवक से की पूछताछ
यादगीर, 14 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने गुरुवार को कर्नाटक के यादगीर जिले के शाहपुर शहर में एक युवक और उसके परिवार से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संबंध के आरोप में पूछताछ की।
सूत्रों ने कहा कि सचिदानंद शर्मा की अध्यक्षता वाली एक टीम ने शाहपुरा निवासी 22 वर्षीय खालिद अहमद और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
अहमद पर संदिग्ध आईएस आतंकवादी फैयाज के साथ संबंध होने का संदेह है क्योंकि वे इंस्टाग्राम पर “जुड़े” हैं। फैयाज को रांची में पकड़ा गया।
एनआईए की टीम ने सुबह अहमद के आवास पर छापा मारा और संदिग्ध से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
एनआईए अधिकारियों ने अहमद को 20 सितंबर को पूछताछ के लिए रांची में उपस्थित होने को कहा है।
सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने उसके दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।
–आईएएनएस
सीबीटी