उत्तर प्रदेश में प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार पर फेंकी स्याही
मऊ (यूपी), 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी नेता और घोसी से विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान स्याही फेंकी गई।
भाजपा नेता पर काली स्याही फेंकने की घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, याही फेंकने वाला युवक मौके से फरार हो गया।
दारा सिंह चौहान के साथ उनके समर्थक और सुरक्षाकर्मी भी थे लेकिन कोई भी इसे टाल नहीं सका। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
घोसी में होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त थी।
घोसी विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 5 सितंबर को वोट डाले जाएंग। मतगणना 8 सितंबर को होगी।
इससे पहले, दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। वह 2017-22 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में मंत्री थे।
–आईएएनएस
एकेजे