ईरान ने ऑस्ट्रेलियाई दूत को किया तलब
तेहरान, 15 सितंबर (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग की “दखल देने वाली” टिप्पणियों के विरोध में तेहरान में ऑस्ट्रेलिया के दूत को तलब किया। यह जानकारी मीडिया ने दी।
ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक को राजदूत लिंडल सैक्स की अनुपस्थिति में बुधवार को ईरानी विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री की “अस्थिर टिप्पणियों” और ऑस्ट्रेलिया के नए ‘तेहरान विरोधी’ प्रतिबंधों के खिलाफ ईरान के “कड़े विरोध” के बारे में सूचित किया गया। मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी।
बुधवार को, वोंग ने घोषणा की कि उनका देश “महिलाओं और लड़कियों सहित ईरान में लोगों के उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार चार व्यक्तियों और तीन संस्थाओं पर वित्तीय और यात्रा प्रतिबंध लगा रहा है।”
ये प्रतिबंध 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत की पहली बरसी से पहले लगाए गए, जिसकी 16 सितंबर, 2022 को तेहरान के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।
अमिनी की मौत के बाद ईरान में विरोध प्रदर्शन और दंगे भड़क उठे।
ईरान ने अमेरिका और कुछ अन्य पश्चिमी देशों पर देश में “दंगे भड़काने और आतंकवादियों का समर्थन करने” का आरोप लगाया।
–आईएएनएस
सीबीटी