इराक में तुर्की के ड्रोन हमले में चार कुर्द आतंकी मारे गए
बगदाद, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र की आतंकवाद-रोधी सेवा ने एक बयान में कहा, उत्तरी इराक में तुर्की के ड्रोन हमले में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक वरिष्ठ सदस्य और तीन आतंकवादी मारे गए।
बयान में कहा गया कि तुर्की ड्रोन ने निनेवेह की प्रांतीय राजधानी मोसुल से लगभग 120 किमी पश्चिम में सिंजर पर्वत के चालमीर इलाके में एक सड़क पर आतंकियों के वाहन पर हमला कर उन्हें मार डाला।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की सेना अक्सर उत्तरी इराक में पीकेके के खिलाफ जमीनी कार्रवाई, हवाई हमले और तोपखाने से बमबारी करती रहती है, खासकर समूह के मुख्य आधार कंदील पहाड़ों में।
तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है।
–आईएएनएस
सीबीटी