बिजनेस

इक्विटी निवेश की अटकलों के बीच वोडाफोन आइडिया 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। नए निवेशक द्वारा कंपनी में इक्विटी निवेश की अटकलों के बीच वोडाफोन आइडिया शुक्रवार का शेयर कारोबार में 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई पर कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया 7.61 प्रतिशत बढ़कर 11.73 रुपये पर था। बीएसई और एनएसई पर 703 मिलियन शेयरों के साथ भारी मात्रा में शेयरों का कारोबार हुआ।

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के शेयर में पिछले महीने से 35.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो दूरसंचार सेवा उद्योग से 26.3 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

कंपनी के इक्विटी निवेश को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर एक नए निवेशक के आने की अटकलें लगाई जाती रही हैं।

चर्चा है कि कंपनी में हजारों करोड़ रुपये की भारी फंडिंग की जाएगी।

अन्य टेलीकॉम स्टॉक भी आज कारोबार में गुलजार रहे। एमटीएनएल 7.7 प्रतिशत बढ़कर 27.55 रुपये पर था, भारती एयरटेल शुक्रवार को 1.6 प्रतिशत बढ़कर 930 रुपये पर था।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button