इंडियाज गॉट टैलेंट : रागा फ्यूजन के दिवाने हुए जावेद अली और बादशाह

मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का लेटेस्ट एडिशन इस वीकेंड अपने ‘टॉप 14’ कंटेस्टेंट्स का ऐलान करेगा। कंटेस्टेंट्स में म्यूजिकल ग्रुप रागा फ्यूजन होगा, जो अपने परफॉर्मेंस से जज पैनल को मंत्रमुग्ध कर देगा।

यह शो अलग-अलग इंडियन टैलेंट का प्रदर्शन कर रहा है। शो में किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बादशाह बतौर जज शामिल हैं। शो को अपने शीर्ष 14 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं जो हैरतअंगेज एक्ट करेंगे और साबित करेंगे कि वे ‘टैलेंट का वर्ल्ड प्रीमियर’ में शामिल होने के लायक हैं।

प्लेबैक सिंगर जावेद अली स्पेशल एपिसोड की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे और टॉप 14 कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा के असाधारण प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजाएंगे।

रागा फ्यूजन ने ऑडिशन राउंड में अपनी मधुर आवाज से जजों को इंप्रेस किया और गोल्डन बजर जीता। ग्रैंड प्रीमियर में, ग्रुप ने फिल्म ‘लगान’ से ‘घनन घनन’ सॉन्ग गाया, जो जावेद अली के दिल को छू गया। जावेद अली ने मंच पर रागा फ्यूजन के साथ मिलकर ‘केसरिया बालम’ और ‘तुम तक’ का जादू बिखेरा, जिससे हर कोई हैरान रह गया।

उनके परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए, जावेद अली ने कहा, ”आप चारों का कॉम्बिनेशन असाधारण रूप से अच्छा है, और आपने इसे खूबसूरती से ब्लेंड किया है। आपने इसे सहजता से एकीकृत किया। फ़्यूजन में, लयकारी को जोड़ना महत्वपूर्ण है, इसके बिना कम्पोजीशन अधूरी लगती है। हालांकि, आपने इस एलिमेंट को बेहतरीन ढंग से शामिल किया है।”

उन्होंने आगे कहा, ”मेरी राय में, फ़्यूज़न का एक प्रमुख पहलू यह है कि प्रत्येक कलाकार दूसरों को बाधित किए बिना अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का योगदान देता है। आपके एक्ट में, एक मेंबर ने गाया, उसके बाद बांसुरी, फिर गिटार, और अंत में लयकारी। जिस तरह से आपने इन चार एलिमेंट्स में एक-दूसरे को परेशान किए बिना सामंजस्य स्थापित किया, वह वास्तव में उल्लेखनीय है। आपके जैसी परफॉर्मेंस मैंने पहले कभी नहीं देखा, यह बेहद अलग है।”

जबकि, बादशाह कहेंगे, ”यह हाई परफॉर्मेंस है। जैसे ही आपने शुरुआत की, मेरे रोंगटे खड़े हो गए- और जिस व्यक्ति के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, वह सच बोलता है। इंस्ट्रूमेंटल पीस, जुगलबंदी और सटीक कलाकारी, ऐसा लगा जैसे हम ब्रॉडवे पर किसी भारतीय ऑर्केस्ट्रा का परफॉर्मेंस देख रहे हों। मुझे हमारे कल्चर और आप जिस तरह से इसे प्रस्तुत कर रहे हैं उस पर बहुत गर्व है। कोई भी शब्द आपकी प्रतिभा को परिभाषित नहीं कर सकता।”

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button