इंजीनियर्स डे पर अक्षय कुमार ने जसवंत गिल को दी श्रद्धांजलि
मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, जो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, ने इंजीनियर्स डे मनाते हुए भारतीय इतिहास के गुमनाम नायक जसवंत सिंह गिल को श्रद्धांजलि दी है।
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर गिल का किरदार निभाने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया और गिल की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ”हैप्पी इंजीनियर्स डे। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मैं इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, ”लेकिन, फिर मुझे ‘मिशन रानीगंज’ में जसवंत सिंह गिल जी जैसे बहादुर, बुद्धिमान इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला। मां बाप की पूरी इच्छा हो गयी।”
पोस्ट के साथ 1961 के युवा जसवंत गिल की वास्तविक जीवन की ब्लैक एंड वाइट इमेज भी थी, जो आईएसएम कॉलेज की थी, जहां उन्होंने माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
बता दें कि ‘मिशन रानीगंज’ इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1989 के रानीगंज कोयला क्षेत्र आपदा के दौरान कई खनिकों की जान बचायी थी।
‘मिशन रानीगंज’ में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी भी हैं।
यह फिल्म ‘रुस्तम’ के बाद निर्देशक टीनू सुरेश देसाई की अगली थ्रिलर भी है।
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
पीके