दुनिया

आसियान मानकीकरण सहयोग और विनिमय केंद्र स्थापित

बीजिंग, 18 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की सरकार द्वारा आयोजित थीम साइड इवेंट 17 सितंबर को नाननिंग शहर में आयोजित हुई। चीन, आसियान देश और ईस्ट तिमोर के संबंधित सरकारी विभागों के नेताओं समेत करीब 200 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।

सम्मेलन में आसियान मानकीकरण सहयोग और विनिमय केंद्र के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।

इस केंद्र का उद्देश्य चीन और आसियान देशों के बीच मानकीकरण अनुसंधान और आदान-प्रदान मजबूत करने के साथ सूचना साझा करने का माध्यम और प्रतिभाओं का संयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था स्थापित करना है, ताकि चीन और आसियान के बीच और व्यापक व गहन सहयोग बढ़ सके।

बताया जाता है कि हाल के वर्षों में चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र का तेज निर्माण और आरसीईपी का चतुर्मुखी कार्यान्वयन हो रहा है। ऐसी स्थिति में चीन और आसियान के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ा।

आसियान लगातार तीन सालों से चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना, वहीं चीन लगातार 14 वर्षों से आसियान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Back to top button