देश
आत्मनिर्भर भारत हमारा लक्ष्य, आत्मनिर्भर बंगाल हमारा सपना’, राज्यपाल ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को बंगाल के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं बांग्ला भाषा में दी। उन्होंने बंगाल के लोगों को आंतरिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, हमारा लक्ष्य है आत्म निर्भर भारत और आत्म निर्भर बंगाल हमारा सपना है।
उन्होंने कहा, इस उपलक्ष्य में हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हैं। गांधी जी देश को स्वाधीनता की ओर लेकर गए। नेता जी सुभाष चंद्र बसु ने बापू को राष्ट्रपिता कहा था। देशवासी बापू को आज राष्ट्रपिता कहते हैं। देश जब स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा था, तब नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मातंगिनी हाजरा, विपिन चंद्र पाल, बादल दिनेश और बंगाल के लोग पैदल चल पड़े थे।
बोस ने कहा, आज हमारा लक्ष्य है आत्म निर्भर भारत। आत्म निर्भर बंगाल हमारा सपना है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों से आह्वना किया, आइए हम सब हाथ से हाथ मिलाकर एक स्वर में बोलें, चित्त जेथा भयशून्य, उच्च जेथा सिर यानि चित्त जहां हो भयशून्य, सिर हो उन्नत।