गैरसैंण – आगरचट्टी गांव के लोगों पर आसमानी आफत, 10 घरों में घुसा मलवा

 

गैरसैंण – कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत गैरसैंण तहशील के आगरचट्टी गांव के लोग आसमानी आफत की मार झेल रहे है। बीती रात को हुई भारी बारिश के कारण यहां गांव के ऊपर बन रही सड़क का मलबा मौत बनाकर आगरचट्टी गांव के लोगो पर कहर बनकर टूटा, तेजी से आये मलवे के सैलाब की चपेट में आने से तीन घर जमीदोज हो गए है, जबकि दस घरों में मलवा घुसने से घर मे रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है। पीड़ित लोगों ने बताया कि खतरे की आहट सुनकर गांव में अफरा तफरी मच गई। लोगो ने बामुश्किल अपनी जान तो बचा ली मगर घरों में रखा सारा सामान बर्वाद हो गया।

आगरचट्टी गांव के इन पीड़ित लोगों का कहना है कि गांव के ऊपर सड़क कटिंग का कार्य हो रहा है, ठेकेदार द्वारा सड़क का मलवा डम्पिंग ज़ोन में न डालकर नाले में डाला गया है, जिससे सड़क का यही मलवा मुसीबत ले कर आया है।

घटना की सूचना मिलने पर तहशील प्रशाषन ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया और छतीपूर्ति का आंकलन कर पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न के लिए राहत राशि के चैक वितरण किये। तहशीलदार ने कहा कि सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के पेपर चैक किये जायँगे, यदि डम्पिंग जॉन से बाहर मलवा डाला गया होगा तो कार्यवाही की जायेगी।

मौसम की बेरुखी और सड़क कटिंग के कारण मुसीबत झेल रहे ग्रामीणो को क्या पता था कि सडक कार्यदायी एजेंसी की लापरवाही ग्रामीणो पर मौत बनकर टूट पड़ेगी , ऐसे में अब शाषन प्रशाषन व प्रदेश सरकार को चाहिए कि पीड़ित लोगों की मदद करे और लापरवाह सड़क निर्माण कर रही एजेंसी पर भी कार्यवाही होनी जरूरी है, जिनकी लापरवाही का खामियाजा आगरचट्टी गांव के लोगो को भुगतना पड़ रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button